*साथियों के उत्पीड़न से भड़के अधिवक्ता*
उतरौला (बलरामपुर)। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न को लेकर वकीलों ने आक्रोश है। वकीलों ने गुरुवार को तहसील परिसर में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। वकीलों ने राज्यपाल से हत्या व उत्पीड़न के मामलों में पुलिस से संरक्षण प्राप्त माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके अलावा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम व मृतक अधिवक्ता के परिवारों को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।
बार एसोसिएशन उतरौला के अध्यक्ष प्रहलाद यादव, महामंत्री अखिलेश कुमार सिंह, रमेश गुप्त, नीरज गुप्ता, गिरीश पांडेय, अखिलेश तिवारी, अमित श्रीवास्तव व अश्विनी कुमार ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ. नागेंद्र नाथ यादव को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा है कि प्रदेश में वकीलों के साथ हत्या व उत्पीड़न के मामलों में पुलिस और माफियाओं की सांठगांठ का खेल चल रहा है।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know