चित्रकूट प्रेस क्लब और डाटा लीडस् संस्था द्वारा गूगल न्यूज इनिश्यटिव दृ भारत के तकनीकी सहयोग से रविवार को भ्रामक खबरों व वीडियो की सत्यता की जांच के लिए पत्रकार प्रशिक्षण फैक्ट चेक कार्यशाला आयोजित की गई । गूगल न्यूज इनिशिएटिव इडिया के विश्व व्यापी फैक्ट चेक कार्यक्रम द्वारा समर्थित इस कार्यशाला में पत्रकारों को ऑनलाइन फैक्ट चेक टूल्स पर प्रक्षिक्षण दिया गया । कोरोना काल में स्वास्थ्य सम्बन्धी झूठी जानकारियों , अफवाहों , भ्रामक व तोड़ - मोड़ के बनाई गई खबरों , फोटो , वीडियो और सोत की जांच के लिए गूगल रिवर्स इमेज सन , इनविड सॉफ्टवेयर , वाच फ्रेम बाय फ्रेम आदि टूल्स की व्यापक जानकारी व डेमो दिया गया । जेफरी इमेज मेटा डाटा व्यूअर के माध्यम से फोटो को सुरक्षित तरीके से वेबपोर्टल से साझा करने की जानकारी दी गई । कार्यशाला में मुख्य वक्त एवं प्रक्षिशक के तौर पर निमिष कपूर , प्रधान वैज्ञानिक , विज्ञान प्रसार शामिल हुए . गूगल न्यूज इनिश्यटिव इंडिया ट्रेनिग नेटवर्क के सदस्य कपूर ने सहभागियों को विस्तार से फैक्ट चेक टूल्स की जानकारी दी एवं तमाम प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया । कपूर ने कहा कि आज स्वास्थ्य सम्बन्धी भ्रामक खबरों के साथ ही सोशल मीडिया जैसे व्हाट्स एप आदि पर वायरल फोटो व विडियो की जाच आवश्यक है । उसके बाद ही मुख्य धारा रिपोर्टिंग में इसे शामिल किया जाना चाहिए । यदि खबर फर्जी हो तो भी मीडिया द्वारा पाठकों व दर्शको को सावधान करने की आवश्यकता है । चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी ने कार्यशाला में स्वागत वक्तव्य देते हुए स्वास्थ्य सम्बन्धी फैक्ट नेक एवं वैज्ञानिक रिपोटिंग की आवश्यकता पर बल दिया । कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर अग्रवाल , चित्रकूट प्रेस क्लब के महासचिव सुखेद्र अग्रहरि , कोषाध्यक्ष रमेश द्विवेदी , प्रवक्ता जिया उल हक , विवेक मिश्रा , दीपेश त्रिपाठी , सुरेंद्र कछवाह , धीरेंद्र शुक्ला , हेमनारायण द्विवेदी , संजय साहू , रहमत अली , सुशील द्विवेदी.राजन मिश्रा . बशीलाल साहू जनपद के लगभग 25 पत्रकार शामिल हुए ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने