मथुरा ||राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मसानी स्थित चौराहे पर रोड पर वाहन चलाते वक़्त क्या क्या सावधानी बर्तनी चाहिए । इसी के ऊपर नाटक हुआ । जिसमे की यह बताया गया की हमारे लिए हेलमेट पहनना सीट बेल्ट लगाना लाइसेंस रखना गाड़ी के सारे कागज़ रखना कितना आवश्यक हैं सभी बच्चों के द्वारा तालियों के साथ नारेबाजी करते हुए रोड सेफ्टी के रूल्स बताये गए !
सीओ सिटी वरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया
सड़क स्वच्छता माह माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के दिशा निर्देश मैं चलाया जा रहा है और आज मथुरा के थाना गोविंद नगर की चौकी मसानी स्थित अग्रसेन चौराहे पर  स्कूल की बालिकाऔ ने आज नाटक नुक्कड़ की सभाऐ की ।इस अवसर पर एआर टीओ लक्ष्मण प्रसाद,
प्रभारी निरीक्षक यातायात अशोक कुमार सिंह, टी एसआई यतींद्र सिंह, टी एस आई नत्थी लाल शर्मा, टी एस आई अरविंद सिंह, चौकी मसानी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह भाटी, कनक धारा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी गौतम, आई आर एस सी की मेंबर सलोनी गौतम और सिटी हेड अंकिता गौतम मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने