औरैया // सदर ब्लाक परिसर में संचालित श्रम प्रवर्तन कार्यालय के श्रम प्रवर्तन अधिकारी ज्ञानेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे एक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष 55 से 60 महिलाओं के साथ कार्यालय पहुँच महिलाओं ने स्टाफ से अभद्रता की मना करने पर कार्यालय में रखे स्कैनर, प्रिंटर आदि सामान तोड़ दिया शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की ज्ञानेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 200 से अधिक फार्म रखकर रजिस्ट्रेशन कराने का दबाव बनाया इस पर महिलाओं को साथ लेकर आने को कहा इतना सुनते ही वह बिगड़ गई और हाथापाई पर उतारू हो गई उन्होंने पुलिस से सुरक्षा दिए जाने की माँग की है शिकायती पत्र में प्रधान सहायक आरएस यादव, सहायक लेखाकार पुलकित पुरवार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार, अशोक कुमार, अवधेश शर्मा आदि ने भी हस्ताक्षर किए हैं इस मामले में इंस्पेक्टर कोतवाली संजय कुमार पांडेय ने बताया कि श्रम प्रवर्तन कार्यालय की ओर से प्रार्थना पत्र मिला है जिसमें कार्यालय में तोड़फोड़ की बात कही गई है मामले की जांच कराई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know