डीएम व एसपी सहित फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण
बहराइच 05 फरवरी। जनपद में कोविड-19 वेक्सीनेशन हेतु 1687 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लिए कुल 07 स्थानों बहराइच अर्बन अन्तर्गत महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच, जिला महिला चिकित्सालय व ट्रामा सेन्टर के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महसी, मिहींपुरवा, चर्दा व रिसिया में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। ट्रामा सेन्टर बहराइच में संचालित टीकाकरण सत्र के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा ने अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध निर्णायक लड़ाई के लिए देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश में देश व्यापी टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ हुआ है। जिसके तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता से टीकाकरण कराया गया है। जनपद में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ है। जिसके तहत उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ टीकाकरण कराया है। श्री कुमार ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए जिस किसी को भी फोन या एस.एम.एस. के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की ओर टीकाकरण के लिए बुलावा आने पर बिना झिझक समय से आकर टीकाकरण अवश्य करा लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डा राजेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know