घनश्यामपुर गांव के दर्जनो महिला व पुरुषो द्वारा तहसील दिवस पर गांव के नाले पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया 


ग्रामसभा घनश्यामपुर थाना गोपीगंज तहसील ज्ञानपुर के दर्जनो ग्रार्मिण ज्ञानपुर तहसील मे तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिये आरोप लगाया की पुरे गांव का बारिश का पानी 40 फुट चौड़े नाले से होकर निकलता था लेकिन गांव के कुछ दबंग भूमाफिया किस्म के लोग अवैध अतिक्रमण कर लिये है जिससे नाले का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है यदि कोई व्यक्ति उनको मना करता है तो मार झगणा पर आमदा हो जाते है 

ज्ञात हो की आरजी संख्या 39 व 36 नाला दर्ज है

गांव वालो को बारिश के पानी के निकासी की भारी चिंता दिखाई दे रही है जब हमारे संवाददाता ने ग्रामीणो से बात की तो वे लोग बोले की हम लोगो द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र जिलाधिकरी महोदय व  थानादीवस पर दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई प्रमुख रुप से ज्ञान प्रकाश राजेश प्रजापति प्रकाश हरिओम बबुलाल राकेश आशीष निखिल व महिलाए थी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने