औरैया // फरवरी के अंतिम सप्ताह की दोपहर मई की दोपहर का आभास कराने लगी है। दोपहर में घर से निकलने वालों की त्वचा झुलसने लगी है। लोग जहां गर्मी से परेशान हैं वहीं मौसम विज्ञानी भी बदले मौसम से हैरान हैं। पिछले वर्ष जिले में तापमान 46 डिग्री तक जा पहुंचा था उम्मीद है कि अंतिम दिन अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस मापा गया है जो औसत से 29 डिग्री सेल्सियस अधिक है आमतौर पर फरवरी के आखिर तक ठंड होती है, लेकिन इस बार अभी से ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है पिछले एक हफ्ते से ही जिले में मौसम में आए बदलाव के साथ ही गर्मी भी बढ़ने लगी थी मौसम विभाग के वैज्ञानी संदीप सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रचंड गर्मी पड़ेगी तापमान में अब दिनोंदिन वृद्धि होगी शनिवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकल आई जो दोपहर तक त्वचा झुलसाने पर अमादा हो गई घरों से बाहर निकले लोग तीखी धूप से बचाव करते नजर आए। शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहा है जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know