महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को गांधी अध्ययन पीठ में आयोजित छात्रों के संग संवाद में पर्यटन संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि इस परिसर में आकर में गौरवान्वित महसूस करता हूं। उन्होंने काशी विद्यापीठ में पढ़ने के दौरान अपनी रोचक घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ जगह उपलब्ध कराता है तो भारतेंदु नाटक आकदमी की शाखा यहीं खुलेगीउन्होंने कहा कि काशी विद्यापीठ में काफी बदलाव आया है। पहले से काफी ज्यादा प्रगति हुी है। उन्होंने गुरुजनों का सम्मान करने पर बल दिया। उन्होंने अध्यापकों और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार हमेशा लोगों को सुविधाएं देने में तत्पर है। उन्होंने काशी विद्यापीठ को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के प्रयास में अपनी भागीदारी करने पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने पर आपकी कई शंकाओं का समाधान हो जाएगा।
भारतेंदु नाट्य अकादमी की शाखा काशी विद्यापीठ में खुलेगी
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know