खबर लिखने पर सट्टा माफिया ने लिखाया पत्रकार पर फर्जी मुकद्दमा

क्रासर - पत्रकार संग़ठन ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन 

उरई। सट्टे की खबर छापने पर एक माफिया ने पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकद्दमा लिखबा दिया। जनपद जालौन में एक नहीं  ऐसे कई मामले  सामने आए हैं जो पुलिस अधीक्षक ने जांच ना करवा कर  पत्रकारों पर सीधा मुकदमा लिखवाया है  ऐसा ही ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है और आज पत्रकार संग़ठन ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसपी आवास पर जाकर पी आरओ के माध्यम से पुलिस कप्तान को ज्ञापन दिया। 

गौरतलब है कि जब पत्रकार संगठन ज्ञापन देने के लिए  पुलिस अधीक्षक के आवास पर पहुंचे तो उनके गेट पर तैनात सिपाहियों द्वारा पत्रकार संगठन के लोगों को गेट पर ही रोक लिया गया और उन्हें  पुलिस अधीक्षक से नहीं मिलने दिया गया जब पत्रकारों ने इस बात को लेकर विरोध कियातब जाकर कहीं पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से  छुट्टी का दिन होने का हवाला देकर नहीं मिलने दिया जिसको लेकर पत्रकार संगठन में भारी आक्रोश देखने को मिला अगर  यह रवैया पत्रकारों के साथ हो रहा है तो फिर आम जनता को कैसे न्याय मिल रहा होगा। आपको बता दें कि जिले बड़े पैमाने पर हो रहे सट्टे के काले व्यापार को चार्ज लिए ही तेजतर्रार पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह ने जड़ से खत्म कर दिया था। जिस पर एक माफिया को ईमानदार सी ओ सिटी संतोष कुमार ने सट्टा माफिया रसीद उर्फ बाबा निवासी  रामजी पुरम कालौनी नया पाठक पूरा को घर से उठाया था और उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया था। उसके बाद माफिया अपने गुर्गों के साथ चोरी छिपे मटका सट्टा व्यापार का काम कर रहा था । जिसकी खबर दैनिक जन जन जागरण में प्रकाशित की थी। तभी से माफिया पत्रकार रविंन्द्र जन जन जागरण उर्फ पुल्ली की झूठी शिकायते करने लगा।  23 फरवरी को रात में सट्टा माफिया का किसी पक्ष से झगड़ा और मारपीट हुई जिस पर सट्टा माफिया में पत्रकार रविंन्द्र उर्फ पुल्ली के खिलाफ धारा 147, 323, 506, 452 के तहत फर्जी मुकद्दमा उरई कोतवाली में दर्ज करा दिया। आज पीड़ित पत्रकार रविंन्द्र उर्फ पुल्ली के साथ पत्रकार संग़ठन के बरिष्ठ पत्रकार सुरेश खरकया, संजय गुप्ता डीडी1, श्याम विहारी, विनय गुप्ता, पत्रकार एकता संघ के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनिया शत्रुघन यादव, आशीष गुप्ता, मयंक गुप्ता, विकास गुप्ता, इसरार खान, महावीर हिंदुस्तान टाइम्स, रविकांत गौतम, कुलदीप गुवरेले, शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप माहतवानी पत्रकार एकता संघ के जिला जिला महामंत्री राजकुमार दोहरे अरविंद पिरौना  अमित राज, योगेंद्र शाक्य, सहित कई संगठन के पत्रकार साथियों ने एसपी आवास पर जाकर पीआरओ रविंन्द्र यादव के माध्यम से पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंप कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। 



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने