*प्रेस नोट*
दिनांक – 08-02- 2021
*पन्ना जिले में वाहनो से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश*
*• घटना में शामिल 05 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 विधि विरूद्ध बालको के घटना में शामिल होने के साक्ष्य मिले* 
*• चोरी गई 58 बैटरी कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, चोरी गई 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 30 हजार रूपये एवं आरोपियो द्वारा घटना में प्रयोग की गई 01 इंडिका विस्टा कार कीमती करीब 05 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 08 लाख 50 हजार रूपये का जप्त* 
----------000----------

*घटना का संक्षिप्त विवरण -*  पन्ना जिले में लगातार वाहनो की बैटरी चोरी होने की शिकायते  प्राप्त हो रही थी शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध पन्ना जिले में अलग-अलग थानो में कुल 26 प्रकरण कायम किये गये जिसमें से थाना कोतवाली पन्ना में 01 प्रकरण, थाना देवेन्द्रनगर में 05 प्रकरण, थाना गुनौर में 05 प्रकरण, थाना पवई में 07 प्रकरण, थाना अमानगंज में 02 प्रकरण  एवं थाना बृजपुर में 06 प्रकरण कायम किये जाकर विवेचना में लिए गये । 

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –* जिले में लगातार वाहनो से बैटरी चोरी होने की वारदातो को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी एवं चोरी गई बैटरियों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक डी.के. सिंह, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय एवं थाना प्रभारी अमानगंज उनि राकेश तिवारी के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमो का गठन किया गया पुलिस टीमो द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी एवं चोरी गई बैटरियो की बरामदगी हेतु  संभावित स्थानो पर तलाश की गई सायबर सेल पन्ना की मदद एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम को ऐसे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई जो पन्ना जिले में हो रही बैटरी चोरी की वारदात में शामिल थे । पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मुखबिर के बताये स्थान कटन तिराहा पुरानी सीमेन्ट की फैक्टरी के पास पहुँचकर देखा गया तो 03 संदिग्ध व्यक्ति इंडिका विस्टा कार के पास खडे मिले जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया एवं वारदात के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा पन्ना जिले के विभिन्न गाँवो एवं कस्बो से वाहनो की बैटरियों को चोरी करने की वारदात को कारित करना स्वीकार किया एवं चोरी की गई बैटरी में से कुछ बैटरी सतना छतरपुर तरफ बेचना एवं कुछ बैटरी छिपाकर रखा होना बताये । आरोपियो द्वारा पुलिस को पूँछताछ पर बताया गया कि हम लोगो द्वारा वाहनो से बैटरी चोरी करने की घटना पन्ना के अलावा सतना, नागौद एवं अऩ्य क्षेत्रो में भी कारित की गई है आरोपियो द्वारा बैटरी चोरी के अलावा 02 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की गई । पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल 05 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं 02 विधि विरूद्ध बालको के घटना में शामिल होने की पुष्टि हुई है मामले के 02 आरोपी फरार है जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है । पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के बताये अनुसार चोरी गई कुल 58 बैटरी, चोरी गई 01 मोटर साइकिल एवं आरोपियो द्वारा घटना में प्रयोग की गई 01 इंडिका कार को जप्त किया गया । आरोपियो से पूँछताछ जारी है जिससे अन्य मामलो में खुलासा होने की संभावना है । 

*जप्त सामग्री –* चोरी गई 58 बैटरी कीमती करीब 3 लाख 20 हजार रूपये, चोरी गई 01 मोटर साइकिल कीमती करीब 30 हजार रूपये, घटना में प्रयोग की गई  01 इंडिका विस्टा कार कीमती करीब 05 लाख रूपये, 01 बैटरी का तार काटने वाला कटर, 02 पाना (चाभी) एवं 01 प्लास जप्त ।

*सराहनीय योगदान -* थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय , थाना प्रभारी अमानगंज उनि राकेश तिवारी,थाना प्रभारी गुनौर उनि ए.पी. सिंह बघेल, उनि शक्ति पाण्डेय, सउनि सुरेन्द्र सिंह, सउनि राकेश सिंह बघेल, सउनि आर.एल. नापित, प्र.आर. कमलेश द्विवेदी, आर0 राकेश पटेल, अंकित त्रिपाठी, अमित बागरी एवं सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5000 रूपये के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला  ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने