*यौन शोषण के आरोपित कुकर्मी राम बिहारी राठौर की फाइल अब पुलिस ने पूरी तैयार कर ली जल्द अदालत में दाखिल होगी चार्जशीट*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*साइबर सेल व डीएनए रिपोर्ट आना बांकी-उदय भान गौतम*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*नाबालिगों ने साहस दिखाकर खोली थी चुप्पी*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)- नाबालिगों के यौन शोषण के आरोप में जेल में बन्द सेवानिवृत्त कानूनगों के कुकर्मो की फाइल अब तैयार हो चुकी है जिसे पुलिस चार्जशीट के रूप में अदालत दाखिल करने बाली है। सेवानिवृत्त कानूनगों राम बिहारी राठौर  दर्जनों नाबालिग बच्चों के यौन शोषण तथा उनके वीडियो बनाने का गुनहगार है साहस दिखाकर तीन पीड़ितों के सामने आकर रिपोर्ट लिखाने के बाद पुलिस सेवानिवृत्त कानूनगों एवं भाजपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष पर हाथ डाल सकी और उसे पकड़कर हवालात में लाकर जेल भेजा पुलिस ने जब उसके गुनाहों की फेरिश्त तैयार की तो सारा नगर शख़्ते में आ गया साइबर सेल की टीम ने जब उसके लेपटॉप, मोबाइल ,हार्ड डिस्क,पेन ड्राइव की रिकवरी की तो सैकड़ो विडियो नाबालिगों के यौन शोषण के मिले उधर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कर रहे विवेचक उदय भान गौतम ने भी अपनी विवेचना आगे बढ़ाई तो उन्हें पहले पांच पीड़ित मिले जिनमें से तीन पीड़ित ही आरोपित के बिरुद्ध मुकदमा लिखाने का साहस जुटा सके अब विवेचक द्वारा पूरी विवेचना तैयार कर ली गयी है बस अदालत में चार्जशीट दाखिल करना ही बांकी है हालांकि पुलिस ने आरोपित के कई अपराधों से पर्दा डाला हुआ है मसलन आरोपित अपने घर पर जुआ ,सट्टा  का अड्डा संचालित करता था जिसमें कई नाबालिग और युवा अपना जीवन बर्बाद कर चुके आरोपित के जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल भी हुए थे लेकिन विवेचक ने उसे कोई अहमियत नही दी उनका मानना है कि आरोपित को सजा दिलाने के लिए उनके पास पर्याप्त साक्ष्य है चार्जशीट पूर्ण हो चुकी है।
*साइबर सेल और डीएनए को रिपोर्ट का है इंतजार*
आरोपित सेवानिवृत्त कानूनगों के अपराधों की जांच झाँसी की साइबर सेल के द्वारा भी की जा रही है आरोपित और पीड़ितों के डीएनए के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट अभी तक विवेचक नही मिल पाई विवेचक उदय भान गौतम कहते है कि उनकी जांच पूर्ण हो चुकी है चार्जशीट अदालत में दाखिल करने के लिए तैयार है जैसे ही साइबर सेल की ओर से उन्हें रिपोर्ट मिलती है वह तुरन्त डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार किये बगैर उसे अदालत में दाखिल कर देंगे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने