भाजपा नेताओं का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

गंधवानी-नवनियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव का क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत भाजपा नेताओं का काफिला जैसे ही गंधवानी मण्डल में प्रवेश हुआ वही से कार्यकर्ताओ ने पुष्प मालाओं से स्वागत कर अभिवादन किया वलनेरा,मल्हेरा, कोसदना,वासली बोर डाबरा,रेहड़दा,खोजाकुआ आदि रास्तो पर कार्यकर्ताओं का हुजूम तैयार था समय से तीन घण्टे बाद भाजपा नेताओं का काफिला बैठक स्थल पर पहुँचा क्षेत्र के लोग नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने के लिये इंतजार करते रहे साथ ही कांग्रेस नेता की विवादित टिप्पणी को लेकर कान्तिलाल भूरिया का चौराहे पर पुतला जलाया गया भाजपा नेता आजीवन सहयोग निधि विषय को लेकर बैठक में पहुँचे थे मंचीय कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से अभिनन्दन किया भाजपा कार्यकर्ता 51 किलो वजनी माला लेकर पहुँचे थे स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य ने दिया उन्होंने कहाँ भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले इनके बाद जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने सम्बोधित करते हुवे कहा प्रदेश एवं केंद्र की सरकार ने गरीबो एवं किसानों के लिए अनेको योजनाओं का लागु किया जिसका लाभ समस्त हितग्राहियो तक पहुँचता है लेकिन कांग्रेस की सरकार ने आमजनता के साथ धोखा किया था इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने कहाँ किसी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नही है यदि किसी भी कार्यकर्ता को समस्या होगी हम सब मिलकर सुलझाने का प्रयास करेंगे की देश की विकट समस्याओ माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुलझाया गया है हमे ख़ुशी है भगवान श्री रामजी का मंदिर बनने जा रहा है इसमें भी सभी कार्यकर्ता सहयोग करे एवं भाजपा की आजीवन सहयोग निधि में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्नी रिन, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदारसिंह मेहड़ा,भाजपा के नेता रमेश जूनापानी,आजीवन सहयोग निधि प्रभारी आशीष गोस्वामी ,वरिष्ठ नेता शिवपाल आर्य,लूणकरण गुप्ता,नीलेश राठौड़,विकास महरवाल, मोहनलाल काग,मदन सिसोदिया,महामंत्री सिताराम निगवाल,शंकर निगवाल,राकेश मोटसरा,मयंक खण्डेलवाल,हरिओम मालवीया,सन्तोष जमादारी,शांतिलाल राठौड़,शंकर निगवाल,ऋषभ पाटनी सहित अनेक नेता मंच पर मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक पाण्डे ने किया आभार लोकेश ब्राईट ने माना, ततपश्चात सभी कार्यकर्ताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई,भाजपा नेताओ ने तहसील ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट मैच में पहुँचकर आयोजकों से मुलाकात की साथ ही नित्यानन्द आश्रम पहुँचकर सन्त श्री 1008 नर्मदानन्दजी का आशीर्वाद ग्रहण किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने