अम्बेडकर नगर ।
मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के बरियावन मार्ग पर स्थित जगदीशपुर गाँव के निकट सुबह लगभग 10 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जनकारी के अनुसार महिला महाविद्यालय बरियावन में बीए में पढ़ने वाली 20 वर्षीय पूजा मौर्य पुत्री मदन मोहन मौर्य निवासी पुन्थर कोतवाली टाण्डा साइकिल से विद्यालय जा रही थी कि जगदीशपुर गाँव के निकट अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई जिससे घटना स्थल पर ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रक संख्या UP 45 T 2316 को कोतवाली परिसर में लाकर सीज़ कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know