निर्धन असहाय एवं जरूरत मंद लोगो के प्रति मानवीय संवेदनाएं होना आवष्यक -एस विनीता
धार-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निर्धन असहाय व जरूरत मंद लोगो को निषुल्क विधिक सहायता एवं शासन की विभीन्न योजनाओ का लाभ एवं सहायता उपलब्ध कराना हमारा प्रमुख उददेष हे जिसमे पैरालीगल वॉलेटियारो को भी अपनी अहम भुमिका निभाना जरूरी हे।
उक्त बाते जिले भर से चयनीत नवीन पैरालीगल वॉलेटियरो को सम्बोधित करते हुए जिला विधीक सेवा प्रधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीष एस विनीता ने कही। उन्होने कहा कि विधिक सेवा के माध्यम से सभी पीएलवी के मन मे सेवा कार्य करने का संकल्प होना आवष्यक हे कोविड काल के दौरान धार जिले मे पैरालीगल वालेटियर्स द्वारा प्रवासी मजदूरां व जरूरत मेद लोगो को जो सेंवा एवं सहायता उपलब्ध करवाई उसकी प्रदेष स्तर पर प्रषंसा की गई ।
बैठक मे जिला विधिक सेवा अधिकारी मकेष कौषल ने कहा कि जिला विधीक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सभी पैरालीगल वालेटिंयर्स और शासकीय विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियो के सहयोग से प्रत्येक माह मे षिवीरो का आयोजन कर आम लोगो की समस्याओ की सुनवाई कर निराकरण करने का प्रयास किया जावेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know