*भ्रष्टाचार के विरूद्ध डीएम की प्रभावी कार्यवाही,मंडी निरीक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही केे साथ आरोप पत्र तामील करा जांच कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश*
कर्नलगंज/गोण्डा) ।। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही का कड़ा तेवर लगातार जारी है। डीएम श्री शाही ने सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है और कोई भ्रष्टाचारी बख्शा नहीं जाएगा। इसी क्रम में बीते कुछ दिनों पूर्व कर्नलगंज मण्डी परिषद के कर्मचारियों के खिलाफ भी प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति की गई है।विदित हो कि मण्डी स्थल कर्नलगंज में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने और उसी से संबंधित वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को जांच सौपकर रिपोर्ट मांगी। जिसमें अपर जिलाधिकारी की रिपोर्ट में कर्नलगंज मण्डी समिति के हनुमान प्रकाश श्रीवास्तव तथा मण्डी निरीक्षक राम औतार की संलिप्तता पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी गई तथा सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति अयोध्या को जांच अधिकारी नामित कर आरोप पत्र तामील कराने व जांच कार्यवाही पूर्ण करने के आदेश दिए हैं।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know