++डॉ०ए०क०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+
बीकापुर-अयोध्या।गांव में आशा कार्यकत्रियों द्वारा अब नवविवाहित जोड़ों को सगुन किट दिया जाएगा।नई पहल के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में आशा कार्यकत्रियों को गुरुवार को नई पहल सगुन किट का वितरण किया गया। प्रत्येक आशा कार्यकत्री को गांव के नवविवाहित जोड़ों को देने के लिए चार शगुन किट दी गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने एवं नवविवाहित दंपत्ति में परिवार नियोजन की जागरूकता पैदा करने के लिए आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया है। इसी क्रम में आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपने गांव के नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट का वितरण करके उन्हें परिवार नियोजन के संबंध में जागरूक किया जाएगा। शादी के बाद पहली संतान 2 वर्ष बाद होने से परिवार नियोजन को बल मिलेगा। इससे परिवार नियोजन का कार्यक्रम सुदृढ़ होगा। शगुन किट में तौलिया, शीशा, बिंदी सहित फैमिली प्लानिंग से संबंधित सामग्री शगुन किट में रखी गई है। बताया कि शुक्रवार को करीब डेढ़ सौ आशा कार्यकत्रियों को शगुन किट का वितरण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know