उत्तर प्रदेश सरकार की एक बड़ी योजना

खबर श्रावस्ती से

*इकौना ब्लॉक सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निशुल्क कृतिम सहायक उपकरण शिविर*


जनपद श्रावस्ती के ब्लॉक इकौना सभागार में आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण शिविर जनपद श्रावस्ती में लगाया गया

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडे ।

 जिला विकलांग जन सशक्तिकरण अधिकारी चमन सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि यह कल्याणकारी योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है इस योजना में दुकान संचालक योजना ठेला व गुमटी वालों को ₹10000 का ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिसमें उनको 7500 रुपए 4/ब्याज की दर से दिए होंगे शेष ₹25 00अनुदान के रूप में मिलेंगे शादी दिव्यांग योजना के अंतर्गत शादी को प्रोत्साहन देने के लिए दिव्यांग महिला को शादी के बाद ₹20000 और पुरुष को ₹15000 प्रोत्साहन के दौर पर मिलेगा अगर दोनों विकलांग हैं इस हालात पर ₹35000 दिए होंगे सहायक उपकरण की योजना में ट्राई साइकिल जो 3 वर्ष विगत उनको नहीं मिला होगा इस लिस्ट में उनका नाम होगा इस मौके पर 24 विकलांगों को साइकिल उपलब्ध कराई गई और उनको मिलेगा विकलांग धनराशि 300 बढा करके ₹500 कर दिया गया है 
इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्रावस्ती चमन सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती ईशान प्रताप सिंह ब्लॉक वीडियो सतीश चंद्र त्रिपाठी व समस्त अधिकारी मौजूद रहे।।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने