NCR News:जेवर। किशोरपुर गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के प्रचार के लिए प्राथमिक स्कूल के पास लगे बोर्ड पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। बोर्ड पर पीएम और सीएम का फोटो भी है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर आरोप लगाकर मामले की शिकायत की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद लेखपाल को बयान दर्ज कराने के लिए जेवर कोतवाली बुलाया है।ग्रामीणों के मुताबिक किशोरपुर गांव स्थिति प्राथमिक स्कूल के सामने विद्युत निगम का बोर्ड लगा है। जिस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो के साथ-साथ योजना का विवरण लिखा है। आरोप है कि लेखपाल ने बोर्ड पर कालिख पोत दी। ग्रामीणों ने शनिवार देर शाम इसकी शिकायत पुलिस से की। जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी ने आरोपी लेखपाल को कोतवाली पहुंचकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।वहीं उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत मिश्र ने बताया कि लेखपाल से उनकी बात हुई है। लेखपाल ने बताया कि मामला 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के समय का है। कुछ लोगों ने लेखपाल से किसी चिढ़ को लेकर इस समय इसकी शिकायत की है। वहीं, भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि आचार संहिता के दौरान भी ऐसा करना सही नहीं है। लेखपाल को विभाग से बोर्ड हटा देना चाहिए था या फिर दोनों को चेहरे को कपड़े से ढकना चाहिए था। लेखपाल ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने