मिर्जापुर। प्रख्यात साहित्यकार आचार्य रामचंद्र शुक्ल की 80वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को बरौधा कचार स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको पुष्पांजलि दी गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आचार्य शुक्ल को कालजयी साहित्यकार बताया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आचार्य ने साहित्य की अनेक विधाओं में बहुमूल्य लेखन किया है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आचार्य शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित की। आयोजक आचार्य रामचंद्र शुक्ल शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राकेश शुक्ल ने आचार्य रामचंद्र शुक्ल के प्रारंभिक जीवन और मिर्जापुर में आकर रहने और वाराणसी तक की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डाला। कहा, उन्हें मिर्जापुर बहुत प्रिय था। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने की। इस अवसर पर काव्य पाठ करते हुए डॉ. अनुराधा ओस ने ‘कुछ रास्ते हमें ले जाते हैं युद्ध की ओर और कुछ बुद्ध की ओर’ सुनाया। हौसिला प्रसाद मिश्र ने भी काव्य पाठ किया। इस दौरान सहज योग की ओर से भी योग की शिक्षा से संबंधित प्रवचन हुआ और योग का प्रायोगिक अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अनुज प्रताप सिंह, आनंद अमित, आशीष चंद्र शुक्ल, सत्यकाम शुक्ला, चंद्र प्रकाश शुक्ला, श्याम सुंदर सिंह, लाल सिंह कुशवाहा, शोभनाथ भारती, राम प्रवेश सिंह, पूनम गुप्ता, निर्मला देवी, रंजना केशरवानी, संजय जायसवाल, सुमन गुप्ता, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने