वाणिज्य कर अधिकारियों ने व्यापारियों को  जी.एस.टी.के बारे मे किया जागरूक
गल्ला मंडी में हुई बैठक

कालपी (जालौन)
 वाणिज्य कर विभाग के अस्सिटेंट कमिश्नर प्रवीण कुमार की मौजूदगी मे व्यापारियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर जी. एस
 टी. के बारे मे जानकारियां देकर व्यवसाइयों को जागरूक किया गया।
मंगलवार को
कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर मे आयोजित गोष्ठी मे बोलते हुये विभाग के सहायक आयुक्त भरतलाल ने बताया कि सभी व्यापारी अपने - अपने प्रतिष्ठानों का जी. एस. टी. मे पंजीयन कराये उन्होंने कहा कि जी. एस. टी. के सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकने की सुविधा है। वाणिज्य कर अधिकारी अफ़ज़ल हुसैन ने कहा डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोवार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिये समाधान योजना है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की विकास योजनाओं मे जी. एस. टी. के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी रहती है। इस मौके पर अस्सिटेंट कमीशनरो तथा अफसरों ने व्यापारियों को जी. एस. टी. खूबियो के बारे मे जानकारियां दी। वाणिज्य कर विभाग के प्रधानमंत्री सहायक देवी शरण, जय खत्री, राम प्रकाश पुरवार, राकेश पुरवार, सुनील पटवा, शानू, अनुरुद्ध कुमार एडवोकेट समेत व्यापारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने