NCR News:ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में बृहस्पतिवार शाम ट्यूशन पढ़ने जा रही आठ साल की छात्रा को अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। साहस का परिचय देते हुए छात्रा मास्क पहने आरोपी का हाथ छुड़ाकर शोर मचाती हुई भाग गई। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर सोसाइटी में सुरक्षा पर सवाल उठने लगे तो पुलिस आयुक्त ने भी संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन को जांच, पेट्रोलिंग बढ़ाने उपयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

सोसाइटी निवासी लोगों ने बताया कि 13वीं मंजिल पर रहने वाली छात्रा बृहस्पतिवार शाम लगभग पांच बजे 11वें फ्लोर पर सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। इसी दौरान मास्क लगाए एक बदमाश ने कुछ देर पीछा किया और हाथ पकड़कर उसे अगवा करने का प्रयास किया। आरोपी उसे जबरन नौवें फ्लोर तक ले आया, लेकिन छात्रा ने किसी तरह हाथ छुड़ाया और घर की ओर शोर मचाती हुए भाग निकली। घटना के बाद पीड़ित छात्रा और परिजन डरे हुए हैं। वहीं, सोसाइटी के लोगों में गुस्सा है। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोसाइटी की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। मामले की जानकारी ट्वीट कर पुलिस अधिकारियों को दी गई। संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त ने डीसीपी को जांच कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने सोसाइटी में पहुंचकर सीसीटीवी आदि की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने