औरैया // धनिया, मिर्च और गेंदे के फूल उगाकर किसान अधिक आय कमा सकते हैं। इनके खेती पर उद्यान विभाग की ओर से अनुदान मिलेगा विभाग ने पांच हेक्टेयर में फूलों की खेती और 30 हेक्टेयर में मसाले की खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए फूलों की व्यावसायिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पॉली हाउस बनाने पर जोर दिया जा रहा है राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत जिले में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। गेंदा सबसे अधिक बिकने वाला फूल है धार्मिक अवसर हो या सामाजिक कार्यक्रम, इसकी मांग जरूर होती है इस बार उद्यान विभाग को पांच हेक्टेयर में गेंदा फूलों की खेती का लक्ष्य तैयार किया गया है एक हेक्टेयर खेती अनुसूचित जाति व चार हेक्टेयर की खेती सामान्य वर्ग के लोगों को करनी हैै इसके लिए किसानों को प्रति हेक्टेयर 16 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा साथ ही उद्यान विभाग मसालों की खेती के लिए बढ़ावा दे रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know