बलरामपुर /गुरुवार को छात्र संगठन एनएसयूआई क़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमन्त्री को सम्बोधित एक माँग पत्र जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति को सौंपा ।  
मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया हैै कि  उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा निर्धारण मे जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी कि गई हैै । मानक पूरा करने वाले स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नही बनाया गया हैै जबकि  मानक विहीन स्कूलों को केन्द्र किस आधार पर वनाया गया हैै ।  जनपद क़े एक विद्यालय जो उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ए ग्रेड प्राप्त विद्यालय हैै उसको  परीक्षा केंद्र ना बनाकर कुछ ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जो बिल्कुल मानक के अनुरूप नहीं है।
बलरामपुर मॉडर्न इंटर कॉलेज जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से A ग्रेड प्राप्त है और नगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है और नगर में ही स्थित  है उससे परीक्षा केंद्र ना बनाकर नगर से 10-15 किलोमीटर दूर स्थित रामचंद्र स्मारक इंटर कॉलेज जैसे कई विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है जो कि किसी भी मानक को पूरा नहीं करते है। 
वहीं कई विद्यालयों ने अपनी क्षमता से अधिक छात्रों को केन्द्र पर भेजे जाने पर छात्र संख्या कम करने का भी अनुरोध किया हैै । अब सबसे बड़ी बात यह हैै कि आखिर ऐसा क्या मामला हैै कि जो मानक पूरा कर रहे हैं उन्हे परीक्षा केन्द्र नही वनाया जाता और जो मानक ही नही पूरा करतें उन्हें परीक्षा केन्द्र बना दिया जता हैै । 
एनएसयूआई छात्र संगठन क़े अध्य़क्ष राज करन सिंह ने  मामले मे निष्पक्ष कार्यवाही की माँग करतें हुये मानक पूरा करने वाले स्कूलों को केन्द्र बनाने व मानक विहीन विद्यालयों को तत्काल सूची से  हटाने की  माँग करतें हुये कार्यवाही की अपील की  हैै ।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने