*मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू किया गया*

दिनांक 15 फरवरी, 2021

बलरामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू कर दी गयी है, जिसमें आनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। 
इच्छुक अभ्यर्थी को योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। 
मण्डल स्तर पर बसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी, 2021 से यह कोचिंग प्रारंभ भी हो जायेगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0, पी0ओ0, एस0एस0सी0, बी0एड0, टी0ई0टी0 तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके, इसके लिए राज्य स्तर पर ई0 लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म बनाया गया है। 
इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित टिप्स सामग्री, पुस्तकों आदि सम्बन्धी मार्ग दर्शन देते हुये वीडियो अपलोड होगा तथा लाइव सेसन एवं सेमिनार भी होंगें। ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासायें एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेंगें। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेण्ट उपलब्ध होगा जिसके लिए ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है। 
पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा। जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेंगें। प्रदेश स्तर पर इस योजना हेतु उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्ध अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ सचिवालय के रूप में कार्य करेगी।
 इस कार्यक्रम के सफल संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उपाम की होगी। इस योजना के अन्तर्गत बजट का आवंटन समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, बलरामपुर से सम्पर्क कर सकते है।

                                                                -----------------------------

आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने