अनावश्यक मृतक भोज का बहिष्कार कर जनचेतना श्रद्धांजलि सभा आयोजित की-

-कफ़न के कपड़े की टी शर्ट पहन कर अंधविश्वास दूर करने का दिया संदेश-

उरई /रगेदा। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई शहर में भगवान सिंह यादव बहुजन चिंतक,विचारक एवं (बुंदेलखंड प्रभारी मिशन कांशीराम 'मैं भी कांशीराम') ने अपनी माता जी के परिनिर्वाण पर अनावश्यक मृत्यु भोज (सामाजिक कुप्रथा) को त्याग कर जनचेतना श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जो कि बुंदेलखंड क्षेत्र में बहुजन मिशन एवं सामाजिक कुप्रथाओं को बंद करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी ।श्रद्धांजलि सभा में जनपद एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मिशनरी साथियों ने प्रतिभाग किया एवं सामाजिक कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए जन चेतना श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की सराहना की।श्रद्धांजलि सभा का संचालन सुंदर सिंह शास्त्री 'सुगत' ने किया। इस अवसर पर बीएसपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय संयोजक व मिशन कांशीराम के संयोजक मा०जय प्रकाश सिंह ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की व सभा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में अनावश्यक कुरीतियों का खात्मा करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अनावश्यक कुरीतियों में समय बर्बाद होने के साथ ही धन की भी बड़ी बर्बादी होती है हम इन अनावश्यक कुरीतियों में व्यय होने वाले समय व धन को बचाकर उसे समाज के हित में,उसके विकास में लगा सकते हैं बहुजन महापुरुषों के संदेश के साथ ही समय की भी यही मांग है।
श्रद्धांजलि सभा में शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक,अशोक राठौर (प्रबंधक एसआर बीएड कालेज),राम प्रकाश प्रजापति,आत्माराम फौजी,डॉ कृष्ण गोपाल मेरठ ,नितेश गुर्जर मेरठ,आदेश कुमार दिल्ली आदि सहित कई वक्ताओं ने त्रयोदशी एवं अनावश्यक परंपराओं को खत्म करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए भगवान सिंह यादव ने कि वे हमेशा से प्रकृति के नियमों के अनुसार कार्य करते रहे हैं और आगे भी बे बिना किसी पाखंड के बहुजन महापुरुषों की विचारधारा के अनुरूप समाज को दिशा देने का कार्य करते रहेंगे नीले कफन के कपड़े की शर्ट बनवाकर पहनने का उद्देश भी यही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील चौधरी,वीरेंद्र यादव एटा,अजीत कुमार आगरा,चतुर सिंह यादव,प्रताप यादव,भान सिंह यादव,अमर सिंह यादव,मुन्नालाल यादव महोबा, इंद्रपाल यादव राठ, भगवान दीन यादव, नन्दकिशोर दोहरे एडवोकेट,बौद्ध प्रकाश गौतम ललितपुर,जितेंद्र अहिरवार झांसी,राजकुमार सैनी,रूपसिंह चौधरी,कृष्ण पाल सिंह खांगर,रोहित अहिरवार,नाथूराम बौद्ध आरबी कुशवाहा कमल दोहरे,किशन बाबू,भगवती शरण पांचाल,प्रोफेसर राम प्रताप सिंह जय कुमार श्रीवास्तव विजय सिंह अहिरवार ,आशीष यादव सुनील समबारिया,अरविंद जाटव, प्रवेश निरंजन ,प्रताप सिंह,इंजीनियर मनमोहन सिंह वीरेंद्र प्रताप बौद्ध,महेंद्र कुमार,केके शिरोमणि, मिस्टर सिंह बौद्ध,प्रेम कुमार कुशवाहा, श्रीमती सुमन पटेल वीरेंद्र बौद्ध, रंजीत सिंह, छत्रपाल सिंह, मनोज अहिरवार ,श्याम विहारी, राकेश कुमार,सौरभ चौधरी,मनोज श्रीवास,मनीष आनन्द,प्रमोद कुमार एडवोकेट, राम औतार सिंह, रामकुमार राही,वीरपाल आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने