मिर्जापुर/विंध्याचल। मौनी अमावस्या को देखते हुए पूर्व संध्या पर नगर के प्रमुख गंगाघाटों पर तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। घाटों की सफाई के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बैरिकेडिंग कर जाल आदि लगा दिए गए हैं। माघ अमावस्या की पूर्व संध्या पर बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर और गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विंध्याचल स्थित पक्का घाट पर अंधेरा देखकर मौजूद नगर पालिका ईओ से तत्काल प्रकाश व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण कर पक्का घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग एवं साफ- सफाई व्यवस्था को देखा। कुछ कमियां पाए जाने पर तत्काल दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं ने न जूझना पड़े इसके लिए पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ पर साफ-सफाई तथा मैट बिछाने का निर्देश दिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पालिका प्रशासन सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान विंध्याचल स्थित पक्का घाट पर अंधेरा देखकर मौजूद नगर पालिका ईओ से तत्काल प्रकाश व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण कर पक्का घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग एवं साफ- सफाई व्यवस्था को देखा। कुछ कमियां पाए जाने पर तत्काल दुरुस्त किए जाने का निर्देश दिया। मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं ने न जूझना पड़े इसके लिए पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ पर साफ-सफाई तथा मैट बिछाने का निर्देश दिया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पालिका प्रशासन सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know