NCR News:भारत ने कोरोना महामारी को अपने नियंत्रण रखा और वैक्सीनेशन पर भी भारत पूरे विश्व में नंबर वन बना हुआ है। यह बात एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने एक अवार्ड कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी और मीडिया कर्मी जैसे तमाम लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।उन्होंने कहा कि आज आप देख सकते हैं कि भारत का कोरोना के प्रति किस तरह का रिकॉर्ड रहा है। आज कोरोना में भारत का रिकवरी रेट सबसे आगे है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अभी एम्स में 2 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सिंग लगाई जा रही है और तीसरा भी जल्द ही चालू होने जा रहा है।फिलहाल 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनमें हेल्थ वर्कर शामिल हैं और आज सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले देशों की सूची में भारत नंबर वन पर है। उन्होंने कहा कि दोनों ही वैक्सीन पर किसी प्रकार का संदेह करने की जरूरत नहीं है, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।दिल्ली में अब तक संक्रमण के 6,35,217 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार अब तक 6,23,096 मरीज ठीक हो चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know