असमय चल रही पछुवा तेज हवा व माहू कीट के असर के कारण किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवा से गेहूं व सरसों की फसल प्रभावित हो रही है।
गेहूं की बालियां निकलता देखकर किसान फसल की सिंचाई कर रहे हैं लेकिन दिन भर चल रही तेज हवा से फसल गिर रही हैं। हवा के कारण गेहूं की बालियों के कमजोर होने की आशंका बढ़ रही है। उधर बाली लगी फसलों में माहू कीट लगने से किसान अधिक परेशान हैं। किसान एहसानुल्लाह खान,पारस राम, दोस्त मोहम्मद,सोमई बताते हैं कि गेहूं की बालियों में माहू रोग लगने से चिंता बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर तेज हवा के झोंके गेहूं खड़ी फसल को प्रभावित कर रही है ।कृषि विशेषज्ञ डॉ. जुगुल किशोर वर्मा बताते हैं कि फसलों को माहू कीट से बचाने के लिए क्लोरोपाइरीफॉस की तीस मिलीलीटर की मात्रा 15 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे मशीन से फसल पर छिड़काव करने से माहू रोग का खात्मा हो जाता है। तेज हवा से फसल को बचाने का कोई उपाय नहीं है लेकिन ऐसी दशा में फसलों की सिंचाई करने से बचें।
अगर सिंचाई करना जरूरी हो तो शाम के समय जब हवा का असर कम हो तब खेतों की हल्की सिंचाई कर दें। इससे फसल खेतों में नहीं गिरेगी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know