आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न ----
तेजवापुर- बच्चे का सर्वांगीण विकास ही हम सबका परम् लक्ष्य होना चाहिए, हम सभी का परम कर्तव्य है कि उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक दायरों में बृद्धि करें, जिससे अपना राष्ट्र उच्च शिखर पर पहुंच सके और इसमें अहम भूमिका आंगनबाड़ी कार्यकत्री का है, वे ही बच्चों का मजबूत आधार बनाती हैं, ये बातें प्रशिक्षण समापन के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण हाल में खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने समयबद्ध रहकर, बहुत ही मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है, और इसी माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करें । खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा ने कहा कि सभी कार्यकत्रियां दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर केंद्र का संचालन करें l
प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी व एआरपी सगीर अहमद सिद्दीकी ने किया उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में आइसब्रेकर गतिविधि, ईसीसीई का महत्व, बच्चे सीखते कैसे हैं, खेल एवं खेल आधारित गतिविधियां, विकास के क्षेत्र एवं विकास के स्तर, खुले प्रश्न एवं बन्द प्रश्न, स्वतंत्र एवं निर्देशित कार्य, अंदर एवं बाहर खेल, भावगीत, कहानियां, रचनात्मक कार्य, विद्यालय प्रस्तुति, आंगनबाड़ी केंद्र में ईसीसीई , दैनिक दिनचर्या, सजावट और बैठने की व्यवस्था, तथा बाल मूल्यांकन पर विशेष जोर देकर , मास्टर ट्रेनर ,एआरपी सगीर अहमद सिद्दीकी, मुख्य सेविका अर्चना वर्मा,शशि रानी सिंह, कार्यकत्री पूनम देवी ने प्रशिक्षण प्रदान किया l प्रशिक्षण सभा को मोहम्मद हलीम तथा नंद कुमार शुक्ला , हीरेंद्र रमन ,अनूप मिश्रा,शिवम मिश्रा ने भी सम्बोधित किया,माया देवी गोल्डी सिंह रेखा माया देवी,पूनम देवी आदि कार्यकत्रियां मौजूद रहीं l
बहराइच से पवन कुमार यादव की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know