NCR News:कुछ किसान नेता दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। इन नेताओं ने बातचीत में अगले कुछ दिनों में पूछताछ में शामिल होने की बात कही है। इनमें सिंघु बॉर्डर व गाजीपुर पर राकेश टिकैत के साथ के कुछ नेता शामिल हैं। दिल्ली पुलिस अब तक करीब 50 नेताओं व अन्य लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। कुछ नेताओं को दूसरी बार भी नोटिस जारी किया गया है। दूसरी तरफ टैक्टर रैली के नाम पर 26 जनवरी को लालकिले पर हुई हिंसा के समय करीब 10 हजार किसान व अन्य लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त(अपराध शाखा) प्रवीर रंजन ने बताया कि दिल्ली पुलिस से बातचीत में कुछ नेता पूछताछ में शामिल होने के तैयार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें सिंघु बॉर्डर के सतनाम सिंह पन्नू और सरवन सिंह पंडेर व गाजीपुर पर प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत गुट के कुछ नेताओं ने पूछताछ में शामिल होने के लिए हामी भर दी है। देश भर में शनिवार को हुए चक्का जाम के आह्वान के चलते ये लोग पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे थे। दिल्ली पुलिस अभी तक पूछताछ में शामिल होने के लिए 50 से ज्यादा नेताओं को नोटिस जारी कर चुकी है।विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि लाल किला हिंसा में अगर साजिश की बात सामने आती है तो एफआईआर में देशद्रोह की धारा जोड़ी जाएगी। अभी तक दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर किसी भी एफआईआर में द्रशद्रोह की धारा नहीं जोड़ी है। डंप डाटा से पता चला है कि हिंसा के समय लालकिले पर करीब दस हजार लोग थे। ये विभिन्न बॉर्डर से आए थे। ज्यादातर आरोपियों का मोबाइल फोन पहले बॉर्डर व हिंसा के समय लालकिले पर चल रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know