शुभम गुप्ता की रिपोर्ट 

*🤸गांधी पार्क में नियमित रूप से संचालित बालसंस्कार योग शिविर का किया निरीक्षण🤸*

*गांधी पार्क* में नियमित रूप से संचालित *बाल संस्कार योग शिविर* का निरीक्षण करने पहुंचे *आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ शिव प्रताप वर्मा व् योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी।*

  *योग प्रशिक्षक आशीष गुप्ता व् आदर्श गुप्ता* के मौजूदगी में किया योग कक्षा का निरीक्षण।

 आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने सभी बाल योगियों का उत्साहवर्धन किया और नियमित रूप से योगाभ्यास करने का संकल्प दिलाया।
 
 समस्त बाल योगियो ने योग के विभिन्न कठिन आसनों का अद्भुत प्रदर्शन कर उपस्थित सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।

 *आयुर्वेद यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार* ने बताया कि बच्चों का दिमाग तेज बनाना है तो उनके लिए योग बहुत ही लाभकारी होगा। योग के द्वारा भीतर सोई हुई शक्ति को जागृत किया जा सकता है। योग असंभव को भी संभव करता है। योग कसरत ही नहीं बल्कि हसरतों को भी पूरा करता है। योग के द्वारा व्यक्ति विश्व विजेता बन सकता है।

 *योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी* ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से तनाव और चिंता को दूर किया जा सकता है।
पढ़ाई या अन्य किसी कारण से बच्चे भी *तनाव या एंग्जाइटी डिसऑर्डर* की चपेट में आ जाते हैं। मगर रोजाना योग करने से बच्चे इससे बचे रहते हैं। साथ ही इससे वो अस्थमा, दिल के रोग और ब्लड प्रैशर जैसी परेशानियों से भी दूर रहते हैं, जो आजकल छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है।

 *डॉ शिव प्रताप वर्मा* ने सभी बाल योगियों के उज्जवल व दिव्य भविष्य की कामना की

 बाल योगियों के योग के अद्भुत प्रदर्शन पर *यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार* ने में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 

*इस बाल संस्कार योग शिविर में* ~ पार्थ विश्नोई,शौर्य रायतानी,वरदान,तथागत,ख़ुशी,शिखा विश्नोई,लक्ष्य,गीत अरोरा,अनन्या,विहान,मनीष,अलेना,सिनाया,गुरुदीप आदि कई बाल योगी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने