उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिले और राजस्व में वृद्धि हो इसके लिए विभाग के अधिकारी संडे को भी फील्ड में निकल रहे हैं। आने वाली गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिजली घरों का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि कोई गड़बड़ी हो तो गर्मी शुरू होने से पहले ही दूर कर लिया जाए। इसी के साथ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. सरोज कुमार सहित विभाग के कई आला अधिकारी साइकिल पर फील्ड में निकले।
एमडी ने बीएचयू के पास स्थित नरिया एवं अन्य विद्युत उप केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पावर हाउस की जो भी कमी है उसको दुरुस्त किया जाए। ट्रांसफार्मर की लगातार चेकिंग हो बिजली घर पर उपभोक्ताओं की शिकायत रजिस्टर निरंतर अपडेट रहे। यहां पर जो भी शिकायत आती हो को दूर करने के लिए कर्मचारी फील्ड में निकलें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know