NCR News:नोएडा। झारखंड के पूर्व राज्यपाल पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार का ईमेल आईडी हैक करने का मामला सामने आया है। प्रभात ने कोतवाली सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभात के दोस्तों के पास साइबर ठग मेसेज भेजकर एक लाख रुपये खाते में डालने के लिए कह रहे हैं। कुछ दोस्तों ने साइबर ठगों को पैसे भेज भी दिए हैं।उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है कि उनका हॉटमेल अकाउंट हैक कर लिया गया है। 22 फरवरी को उन्हें इस बारे में पता चला कि वह हॉटमेल अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अकाउंट हैक कर आपराधिक कृत्य किए जा रहे हैं और उनके दोस्तों परिचितों को मेसेज भेजकर अकाउंट में एक लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। कई दोस्तों ने धोखे में यह राशि साइबर ठगों के खाते में डाल भी दी है। प्रभात ने हॉटमेल अकाउंट को बंद कराने का खुद प्रयास किया, लेकिन बंद नहीं हो सका।पूर्व राज्यपाल ने आशंका जताई है कि उनके अकाउंट का इस्तेमाल राष्ट्र विरोधी गतिविधि के लिए भी हो सकता है। मंगलवार को उनकी शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है।पूर्व राज्यपाल का हॉटमेल अकाउंट हैक होने के मामले में कोतवाली सेक्टर-39 में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने