औरैया // जनपद औरैया के सात ब्लॉकों में प्रमुखों के चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति साफ हो गई है  इनमें तीन पद अनारक्षित, दो अनुसूचित जाति, एक महिला व पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं। सदर ब्लॉक सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित होने से सवर्ण दावेदारों को निराशा हाथ लगी है आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद दावेदार चुनावी गुणा-भाग में जुट गए हैं सदर ब्लॉक प्रमुख की सीट वर्ष 1995 में महिला, 2000 में अनारक्षित, 2005 में अनुसूचित जाति महिला, 2010 व 2015 में अनारक्षित रही थी वर्ष 2021 में शासन ने इस सीट को पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया है एक सवर्ण दावेदार का कहना है कि औरैया जिले को राजनीतिक विद्वेष से बनाया गया था इसका खामियाजा यहां के राजनीतिज्ञों को भुगतना पड़ रहा है बिधूना ब्लॉक प्रमुख का पद 2015 में भी अनारक्षित था इस बार भी इसे अनारक्षित रखा गया है। सहार ब्लॉक प्रमुख का पद 2015 में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित था इस बार अनारक्षित रखा गया है अछल्दा सीट 2015 में महिला वर्ग के लिए आरक्षित थी इसे भी इस बार अनारक्षित रखा गया है वर्ष 2021 में ब्लाकवार आरक्षण की स्थिति 1-सहार - अनारक्षित, 2-अछल्दा - अनारक्षित, 3-बिधूना - अनारक्षित, 4-भाग्यनगर - अनुसूचित जाति, 5-औरैया - पिछड़ा वर्ग महिला, 6-अजीतलमल - अनुसूचित जाति महिला, 7-एरवाकटरा - महिला, 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने