बलरामपुर । आत्मनिर्भर भारत के लिए समावेशी बजट 2021-22 हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन देने के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में अटल भवन पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सेक्टर संयोजक, प्रभारी, सभासद गण व नगर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार द्विवेदी ने बजट 2021-22 पर बोलते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत हेतु वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक व स्वागतकारी है । विपरीत परिस्थितियों में भी आम जनमानस पर अन्य कर न लगा करके बजट का दो तिहाई हिस्सा आधारभूत ढांचे पर खर्च करने के लिए स्वीकृति देना एक साहसिक निर्णय है । सड़क, वायु, जलमार्ग परिवहन के साथ ही लाजिस्टिक को उद्योग का दर्जा देने जैसा निर्णय निश्चित ही भारत को 2025 तक भारत को विश्वगुरु बनाने की श्रेणी में खड़ा करेंगे । छोटे व मझोले व्यापारियों (MSME) के लिए चार लाख पांच हजार करोड़ का आवंटन देश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा जिसके परिणाम भविष्य में दिखाई पड़ेंगे । आज जहाँ दुनिया के विकसित देश अभी वैश्विक महामारी कोरोना से उभर नहीं पाये हैं न ही उनकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ पाई है वही भारत के एमएसएमई, फार्मा, स्टील आदि सेक्टर में अमूलचूल परिवर्तन आया है । एक लाख चौहत्तर हजार करोड़ रूपये के विनिवेश का निर्णय का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा । यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन बनाकर दूसरे देशों को मुहैया करवा रहा है । फार्मा व स्टार्ट अप में भारत विश्व में तीसरे नम्बर पर, आटो मोबाइल सेक्टर में 5वें नम्बर पर पहुँच गया है ।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, आद्या सिंह, जिला महामंत्री रवि मिश्रा, वरूण सिंह, मंडल प्रभारी सुनीता मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव, डा. प्रांजल त्रिपाठी, तुहिन सिंह, नगर मंडल महामंत्री रवि मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, नगर मंत्री धीरेन्द्र साहू, ऊषा किरण, रत्ना श्रीवास्तव, साधना पांडे, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा सभासद राम प्यारे कश्यप, राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, अंशू मिश्रा, विनोद गिरी, सेक्टर प्रभारी महेश शुक्ला, सेक्टर संयोजक संजीव श्रीवास्तव, मनीष त्रिपाठी, राकेश ओझा, डा. अनवारूल हक, आशुतोष त्रिपाठी, अवधेष पांडे, सुनील कसेरा, नंदलाल तिवारी, ममता तिवारी, अवधेश पांडे सहित अन्य मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।
आनन्द मिश्रा
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know