*सामी के बाद अब ग्राम भेंड़ में बनेगा बिधुत स्टेशन,जल्द रखी जायेगी आधारशिला*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
*चार करोड़ की लागत से भेंड़ में बनेगा 33/11 केवीए बिधुत सब स्टेशन*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-अब वह दिन दूर नही जब क्षेत्र के लोगो को निर्वाद रूप से बिजली मिलेगी बिधुत विभाग ग्राम सामी के बाद अब ग्राम भेंड़ में 33 केबीए बिधुत उपकेन्द्र का निर्माण करने जा रहा है अच्छी बात तो यह है कि ग्राम भेंड़ में बिधुत विभाग को भूमि भी मिल चुकी है। विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम भेंड़ में चार करोड़ की लागत से 33/11 केवीए बिधुत उपकेंद्र की अतिशीघ्र आधारशिला रखी जाने बाली है विभाग के पास पैसा भी है और उपकेंद्र निर्माण के लिए 300 वर्ग मीटर भूमि भी उपलब्ध है एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि उपकेंद्र के निर्माण के बाद सबसे अधिक लाभ नगर के उपभोक्ताओं को मिलेगा क्यों कि 180 एम्पीयर का भार नगर स्थित विधुत उपकेंद्र से कम हो जाएगा जिससे बिधुत आपूर्ति सुचारू और लो बोल्टेज की समस्या का अंत हो जायेगा साथ ही 25 गाँवो के ग्रामीणों को उपकेंद्र का सीधा लाभ मिलेगा जालौन के उपभोक्ताओं को भी बिधुत उपकेंद्र के निर्माण के बाद राहत मिलेगी क्यों कि ग्राम भेंड़ में जिस जगह उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है वह स्थान जालौन के भी करीब है।
*एक्सप्रेस-वे के निर्माण के कारण हो रही देरी*
ग्राम सिकरी एवं अम्बरगड़ के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक पुल ओवरबृज का निर्माण किया जाना है जिस कारण ग्राम भेंड़ में बनने बाले 33/11 केवीए उपकेंद्र के लिए अंडरग्राउंड बिधुत लाइन ले जानी पड़ेगी अभियंताओं ने जिस समय उपकेंद्र निर्माण का सर्वे किया था उस समय ब्रिज निर्माण का उन्हें पता नही था फिलहाल उपकेंद्र के प्राकलन में संसोधन कर उसे भी स्वीकृति मिल चुकी है अब टेण्डर होना ही शेष रह गया है।
*चन्द्र प्रकाश अवर अभियंता बिधुत माध्यमिक खण्ड झाँसी कहते है* ""ग्राम भेंड़ में प्राकलन संसोधित होकर 4 करोड़ की लागत का स्वीकृत हो चुका है 50×60 मीटर भूमि भी गांव के बाहर मिल चुकी है जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाएगा।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने