NCR News:देशभर के विभिन्न राज्यों के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को कोहरा छाया रहा और ओस की बूंदे भी गिरी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें भारी बर्फबारी के बीच शिक्षकों का संघर्ष नजर आ रहा है।राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। गुरुवार को यहां की वादियों में देर तक कोहरा छाया रहा और जगह-जगह ओस की बूंदे गिरी। वहीं, तापमान 3.6 डिग्री पर रहने से यहां सवेरे सर्दी का असर तेज रहा। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know