मुख्यमंत्री से ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने भंेट की

उ0प्र0 सरकार ने पिछले लगभग 04 वर्षाें में प्रदेश में निवेश
आकर्षित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं: मुख्यमंत्री

प्रदेश मंे निवेश लाने के लिए आकर्षक नीतियां बनायी गयी हैं,
जिससे प्रदेश में निवेश करना आसान हो गया

वर्ष 2018 में आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट में
04 लाख 68 हजार करोड़ रु0 के निवेश प्रस्ताव मिले

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मधुर सम्बन्ध हैं

दोनों देश आपस में आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं

 उत्तर प्रदेश और ऑस्ट्रेलिया शिक्षा के क्षेत्र में
इस साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं

राज्य सरकार द्वारा हर मण्डल में एक विश्वविद्यालय तथा
प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया
गया है, ऑस्ट्रेलिया के संस्थान इस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया के निवेशक उ0प्र0 में सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा
 कौशल विकास सेक्टर्स में निवेश करना चाहते हैं: ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त

लखनऊ: 25 फरवरी, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बेरी ओ फैरेल ए0ओ0 ने भंेट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले लगभग 04 वर्षाें में प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं। प्रदेश मंे निवेश लाने के लिए आकर्षक नीतियां बनायी गयी हैं, जिससे प्रदेश में निवेश करना आसान हो गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये प्रयासों से वर्ष 2018 में आयोजित यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट में 04 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मधुर सम्बन्ध हैं। दोनों देश आपस में आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के इच्छुक हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और ऑस्ट्रेलिया शिक्षा के क्षेत्र में इस साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हर मण्डल में एक विश्वविद्यालय तथा प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के संस्थान इस क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री जी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रगाढ़ सम्बन्धों के विषय में विस्तार से बताया। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच भी अत्यन्त मधुर सम्बन्ध हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कुछ दिन पूर्व संयुक्त राष्ट्र के एक कार्यक्रम में विश्व के देशों के बीच कोरोना वैक्सीन के समान वितरण का प्रस्ताव दिया था। दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों को मानने वाले हैं। साथ ही, पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का भी भली-भांति निर्वहन करते हैं। वर्तमान में वाराणसी में गंगा के तटीय विकास में दोनों देश मिलकर कार्य कर रहे हैं।
उच्चायुक्त ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर, जल संसाधन तथा कौशल विकास सेक्टर्स में निवेश करना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया राज्य सरकार के सहयोग से प्रदेश में निवेश की सम्भावनाएं तलाशेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश की सरलीकृत निवेश नीतियों और अच्छे निवेश वातावरण से ऑस्ट्रेलिया के निवेशकों को इस राज्य में निवेश करने में सहूलियत होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने