चित्रकूट ब्यूरो राम सेवा मिशन द्वारा आयोजित श्रीकामदगिरि परिक्रमा पथ पर ब्रहमकुंड शनि मंदिर प्रागण पर चल रहे मानस मथन अनुष्ठान के छटवें दिन की कथा में मुम्बई से आई साध्वी कात्यायिनी ने कहा कि सतसग का भी लाभ मिल सकता है जब हमारे हृदय में सकल्प पक्का हो । मा पयस्वनी , मदाकिनी के लिए जो हमारे दिल में सकल्प है , उसकी प्रार्थना भी साथ में कर रहे हैं , उनक हम दर्शन कर सके तो हमारी साधना हमारा सतसंग सफल हो जाएगा । उन्होंने कहा कि व्यक्ति एक हो जाए यह आवश्यक नहीं है , व्यक्ति एक मानसिकता के साथ काम करे तो वह सफलता है । सतसंग तो वर्षों से एक हो रहे हैं पर संकल्प को पूरा करने वाले एक हो तो बात बन सकती है । यहा पर कथा केवल राम कथा नही बल्फि माता पयस्वनी , मंदाकिनी व सरयू को जीवात बनाने के लिए हो रही है । इसलिए हमारे सकल्प जलधाराओं को जीवन देने के लिए है । जूठे हाथ से थाली नही छूते । मान्यता है कि अगर जूते हाथ से छूने पर थाली जूठी हो जाती है , यानि जूठे हाथ से भोजन दूषित हो जाता है । चित्रकूट में भगवान राम साढ़े ग्यारह साल रहे एक दिन भी उन्हें किसी व्यक्ति से कोई शिकायत नही हुई । कोल भील तां उनके आने को धन्य मानते थे । शिकायत तो जयत से हुई लेकिन वह चित्रकूट से नही देवताओं की भूमि से था । चित्रकूट की भूमि इतनी पावन है कि यहा पर रहने वाले अपने आप साधू बन जाते हैं । इस भूमि पर रहकर भी अगर एकत्रीकरण एकीकरण की भावना नहीं आती है तो फिर आपकी निष्ठा में कमी है । प्रेम शक्ति का बल , सतो का एकत्व , भेदभाव को मिटना चाहिए . हमारे अदर यह भाव आना चाहिए कि हम एक ही कार्य कर रहे है । परमार्थ के काम में कोई हर्ष विषाद नही होता । स्वार्थ का काम होने पर हम कुछ न कुछ चाहते हैं , पर अगर हम यह चाहते हैं कि केवल मा पयस्वनी का प्रकटीकरण हो , तो हमें हर्ष या विषाद का अनुभव नही होगा । राम जी सब कुछ कर सकते । हम तो यह भावना रखे कि यह भी रामजी का काम है और राम जी सब कुछ कर सकते हैं । उन्होंने भगवान श्री रामजी व माता सीता जी के वैवाहिक लीला की कथा का वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । सामाजिक चितक गणेश मिश्रा , शिवसागर सिंह राजपूत गौरक्षकदल पहाड़ी प्रमुख , विमल जी , विनोद सागर , प्रहलाद द्विवेदी , श्री संतोष कुमार पटेल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे । कथा की व्यवस्था का काम सत्यनारायण मौर्य , संतोष तिवारी , रागरूप पटेल आदि कर रहे है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने