गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित आठ परिसंपत्तियों पर कब्जा करने वालों के लिए बुरी खबर है। नगर पालिका परिषद अब ऐसी संपत्तियों पर एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से न सिर्फ बाउंड्रीवाल का निर्माण कराएगा, बल्कि लोरपुर में जर्जर हो चुके पंचायत भवन का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। 14वें वित्त आयोग के तहत होने वाले कार्य में अरसे से मीरानपुर मोहल्ले में होलिका दहन स्थल के विवाद को भी समाप्त करने के लिए संबंधित स्थल पर बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।निष्प्रयोज्य पड़ी परिसंपत्तियों को प्रयोग में लाने के लिए अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। अकबरपुर पालिका परिषद क्षेत्र में तमाम ऐसी संपत्तियां हैं, जो अरसे से निष्प्रयोज्य पड़ी हैं। ऐसी संपत्तियों पर कई जगह अवैध कब्जा भी कर लिया गया है। ऐसी ही आठ परिसंपत्तियों पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद ने अब विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 14वें वित्त आयोग के तहत एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से प्रथम चरण में संबंधित भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद क्षेत्रफल के आधार पर सामुदायिक केंद्र तथा बारात घर का निर्माण होगा।नगर पालिका परिषद अकबरपुर के अधिशाषी अधिकारी सुरेश मौर्या ने बताया कि मीरानपुर मोहल्ले में स्थित होलिका दहन स्थल को लेकर अरसे से विवाद चला आ रहा है। इसे दूर करते हुए संबंधित भूमि पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। लोरपुर स्थित पंचायत भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। इसके जीर्णोद्धार के साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। मिर्जापुर स्थित रामलीला मैदान पर बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। लोरपुर स्थित मलिक बाबा मजार की भी बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा बभनगवां, सिझौली, लोरपुर, मानसनगर कॉलोनी स्थित नगर पालिका की भूमि पर बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। इसके लिए अकबरपुर नगर पालिका परिषद बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। कार्य के लिए पर्याप्त है राशि अकबरपुर नगर पालिका परिषद की आठ परिसंपत्तियों के रखरखाव के लिए बीते दिनों कार्ययोजना तैयार की गई थी। 14वें वित्त आयोग के तहत सभी कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका के पास पर्याप्त राशि है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know