जालौन
डीएम की अध्यक्षता में नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न     

जालौन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जालौन स्थान उरई द्वारा सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत पदों के निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी।

 नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों/सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तीन पालियों में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच एवं प्रतीक आवंटन प्रक्रिया के संबंध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु 13 निर्वाचन अधिकारी, 13 अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी, 99 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 99 अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ ही निर्वाचन अधिकारी सदस्य जिला पंचायत सहित 10 सहायक निर्वाचन अधिकारी सदस्य जिला पंचायत पद हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, राजकीय पालीटेक्निक के व्याख्याता श्री राजेन्द्र, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने