*आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए स्वागत योग्य बजट: अभाविप*
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहराइच के कार्यकर्ताओं द्वारा किसान पीजी कॉलेज के छात्रों के साथ आम बजट पर चर्चा की गई। विभाग संगठन मंत्री हरदेव ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा, रेलवे, बैकिंग, विदेशी व्यापार को ध्यान में रखते हुए बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की और ले जाता हुआ दिखाई देता है बजट में भारत में निर्मित हुए वस्तुओं को महत्व दिया गया है यहां उत्पादित वस्तुओं को निर्यात करने के लिए बहुत ही बड़े स्तर पर बजट में योजना है जो यहां के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए सरकार में बहुत बड़ा कदम उठाया है स्वास्थ्य के लिए वृहद स्तर पर योजना है। अभाविप के विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने कहा कि अनुसूचित जाति के छात्रों के कल्याण के लिए पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम का पुनरुद्धार किया गया है। सरकार ने इसके लिए सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा की है। अनुसूचित जाति के 4 करोड़ छात्र-छात्राओं के लिए 2025-26 तक 35,219 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।
जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूल शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए देश भर से 15,000 स्कूलों को मॉडल स्कूल के तौर पर चयनित किया जाएगा। ये चयनित स्कूल अन्य स्कूलों के लिए मेंटरशिप और हैंडहोल्डिंग का कार्य करेंगे। जो की स्वागत योग्य कदम है इस मौके पर कला संकाय के विद्यार्थी रवि कांत दीक्षित, विज्ञान संकाय के आराध्य धर द्विवेदी,सौरभ मिश्रा, अभिषेक चौधरी, कॉमर्स संकाय के शादाब, विशाल अमित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know