*प्रेस नोट , 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद- बहराइच |*
*एसएसबी ने पकड़ी नेपाली शराब की खेप*
आज दिनांक 24.02.2021 को लगभग 0930 बजे एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी कोदिया के द्वारा 450 बोतल नेपाली शराब की खेप पकड़ी गयी | जिसमें 01 भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया | शराब की खेप को नेपाल से भारत को लाया जा रहा था |
एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी कोदिया के कमांडर सुकुमार देव वर्मा, सहायक कमांडेंट को मुखविर से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 643 के नजदीक भारतीय सीमा में अवैध गतिविधि होने की आशंका है | सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी कोदिया के प्रभारी सुकुमार देव वर्मा द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गयी जिसमें मु.आ. स्वर्ण लाल, मु.आ. तलाज राम भूर्या, आरक्षी अमरपाल सिंह, रंजित पासवान तथा सा.आ. राम सेवक राणा थे | पार्टी ने बताये हुए स्थान से अलग छिपावदार स्थान पर घात लगाकर बैठ गयी | तक़रीबन दो घंटे बाद एक संदिग्ध व्यक्ति सिर पर बोरी लेकर आता दिखाई दिया | पेट्रोलिंग पार्टी ने संदिग्ध व्यक्ति को भारतीय सीमा में सीमा स्तम्भ संख्या 643 से लगभग 3.8 किलोमीटर अंदर पकड़ लिया | पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम धनीराम पुत्र स्व. देवता, उम्र-50 वर्ष , ग्राम-टपरी बरगदहा, पोस्ट-जमुनहा, थाना- मल्हीपुर जनपद- बहराइच बताया | बोरी को खोलने पर उसमें 420 बोतल नेपाली शराब की बरामदगी हुई | तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए ब्यक्ति तथा नेपाली शराब को पुलिस स्टेशन मल्हीपुर को सुपुर्द कर दिया गया |
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know