*अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार पर लगाएं रोक: डीएम*
गोंडा। डीएम मार्कंडेय शाही ने आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग, आबकारी एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें गठित कराकर इसके कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। डीएम ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कराते हुए प्रवर्तन कार्य की दैनिक रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। मगर इसके बावजूद आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के स्तर से प्रवर्तन कार्यवाही नियमित रूप से नहीं कराई जा रही है।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know