चित्रकूट ब्यूरो किसानों के द्वार उत्तर प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नहरों के पूरे प्रदेश के तगाग पुल , पुलिया का जीर्णोद्धार एव नव निर्माण के महाअभियान का शुभारभ मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के कर कमलो द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया । मुख्यमत्री ने वीडियो काफ़ेसिग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा है कि इन कार्यों का निरीक्षण करके समय बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण करवाया जाए । उन्होंने कहा कि वर्षों से जो लोगों की अपेक्षाएं थी उस को दृष्टिगत रखते हुए इन कार्यों के लिए व्यवस्था की गई है । इन कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण कराया जाए । इस पुल , पुलिया के निर्माण पर धन की कमी नहीं आएगी । जब इन पुल , पुलिया का निर्माण हो जाएगा तो नहरों व नलकूप के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा नहरों का उपयोग ज्यादातर किसान भाई करते है तथा नहरों की पटरियो पर आवागमन में भी गाव के लोग जलते है ड्रिप इरिगेशन को बढावा देकर किसानो को लाभान्वित कराया जाए । एनआईसी चित्रकूट में राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय , सासद बादा नित्रकूट आरके सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाडेय की उपस्थिति में वीडियो कासिग का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि जनपद नित्रकूट में पुल . पुलियो का जीर्णोद्धार पुनःनिर्माण व नव निर्माण का कार्य कुल 154 पर किया जाना है । जिसका आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन शुभारंभ किया गया है । जिसमें मानिकपुर विधानसभा में 102 तथा कवीं विधानसभा में 52 कार्य है । उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों का शुभारभ मंत्री , सासद , विधायक से कराया जाए तथा शासन से जो निर्देश दिए है कि 100 दिन के अदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए समय से टेडर व कायाँ का जियो टैग भी कराया जाए तथा शासन द्वारा निर्देश के क्रम में पारदर्शिता से कार्य को कराया जाए इन पुल , पुलिया के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी जनप्रतिनिधियों से समय पर कराया जाए । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो कार्य शेष रह गए हैं तथा जो नए कार्य कराना है उसका भी प्रस्ताव तैयार कराकर उपलब्ध कराए । ताकि शासन को भेजा जा सके । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी , परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा , जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय , डीसी मनरेगा पदुम्न कुमार यादव , डीसी एनआरएलएम सुदामा प्रसाद , अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार , अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड बी बी सिंह , जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार यादव सहित सबंधित अधिकारी तथा सासद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने