मंत्री श्री दत्तीगांव ने अमझेरा में बने अर्द्ध शहरी थाना भवन का किया लोकार्पण
धार 10 फरवरी 2021/ जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में अर्द्ध शहरी थाना भवन लोकार्पण औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने फीता काटकर किया। साथ ही उन्होंने बने नवीन थाने का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात श्री दत्तीगांव ने परिसर में बने टप्पा तहसील का भी निरीक्षण किया। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह साथ थे।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है, की सभी को सुशासन मिले। इसके लिए हम प्रतिबद्ध है, सभी जनप्रतिनिधि समाज की प्रगति के लिए प्रयासरत है। हमें प्रयास करना चाहिए की घटनाएं कम हो व अपराध कम हो। ताकि यहां की जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंच के माध्यम से बने नवीन भवन की विस्तार से जानकारी दी।
ज्ञात रहे कि अर्द्ध शहरी थाना भवन अमझेरा जिला धार राज्य योजना आयोग वर्ष (201 8-19) के अंतर्गत स्वीकृत होकर दो मंजिला भवन निर्मित किया गया है। भवन की कुल प्रशासकीय स्वीकृति राशि 113.86 लाख है। भू-तल का क्षेत्रफल 3467 वर्ग/फीट, प्रथम तल का क्षेत्रफल 2456 वर्ग/फीट होकर भवन का कुल क्षेत्रफल 6563 वर्ग/फिट है। भू-तल पर रिसेप्शन वेटींग कक्ष, एस.एच. ओ. ऑफिस मय विश्राम कक्ष, आरमोरी, एच.सी. एम. केबीन, रिपोर्टिंग कक्ष, विक्टीम कक्ष, चाइल्ड हेल्पलाइन, कक्ष, ऑफिस, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात, महिला डेस्क, विसरा कक्ष एवं पर्याप्त शौचालयों की सुविधा होकर प्रथम तल पर पुरुष बैरक, महिला बैरक, सी.सी.टी.एन.एस. कक्ष, सर्वर कक्ष, वायरलेस कक्ष तथा पर्याप्त शौचालयों का प्रावधान किया गया है। साथ ही जल प्रदाय व्यवस्था, जल-मल निकासी व्यवस्था, पार्किंग शेड, रोल काल एवं भवन की सुदृड़ता हेतु प्लिंथ प्रोटेक्शन का प्रावधान किया गया है एवं सुविधाजनक एप्रोच रोड़ का निर्माण किया गया है।
साथ ही अमझेरा थाना भवन के साथ-साथ सादलपुर, सागौर एवं नौगांव थाने का कार्य भी पूर्ण किए गए है तथा चार थाना भवन क्रमशः बाग, टांडा, मनावर एवं धरमपुरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनके कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिए जावेंगे। इसी प्रकार तीन पुलिस चौकियां क्रमशः रिंगनोद, माण्डवगढ़ एवं संजय जलाशय भी पूर्ण की गई है एवं हाईवे पुलिस चौकी खलघाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही पिछले चार वर्षों में धार शहर में जिला पुलिस बल एवं 34वीं वाहिनी एस.ए.एफ. बटालियन के अधिकारीयों/कर्मचारीयों हेतु कुल 368 आवासगृहो निर्माण किया गया है। जिसमें 240 आवासगृह पूर्ण हो चुके है एवं 128 आवासगृहों का निर्माण कार्य जिला पुलिस लाईन धार में प्रगति पर है।
धार 10 फरवरी 2021/ जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम अमझेरा में अर्द्ध शहरी थाना भवन लोकार्पण औद्योगिक निति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने फीता काटकर किया। साथ ही उन्होंने बने नवीन थाने का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात श्री दत्तीगांव ने परिसर में बने टप्पा तहसील का भी निरीक्षण किया। क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह साथ थे।
मंत्री श्री दत्तीगांव ने लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है, की सभी को सुशासन मिले। इसके लिए हम प्रतिबद्ध है, सभी जनप्रतिनिधि समाज की प्रगति के लिए प्रयासरत है। हमें प्रयास करना चाहिए की घटनाएं कम हो व अपराध कम हो। ताकि यहां की जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंच के माध्यम से बने नवीन भवन की विस्तार से जानकारी दी।
ज्ञात रहे कि अर्द्ध शहरी थाना भवन अमझेरा जिला धार राज्य योजना आयोग वर्ष (201 8-19) के अंतर्गत स्वीकृत होकर दो मंजिला भवन निर्मित किया गया है। भवन की कुल प्रशासकीय स्वीकृति राशि 113.86 लाख है। भू-तल का क्षेत्रफल 3467 वर्ग/फीट, प्रथम तल का क्षेत्रफल 2456 वर्ग/फीट होकर भवन का कुल क्षेत्रफल 6563 वर्ग/फिट है। भू-तल पर रिसेप्शन वेटींग कक्ष, एस.एच. ओ. ऑफिस मय विश्राम कक्ष, आरमोरी, एच.सी. एम. केबीन, रिपोर्टिंग कक्ष, विक्टीम कक्ष, चाइल्ड हेल्पलाइन, कक्ष, ऑफिस, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात, महिला डेस्क, विसरा कक्ष एवं पर्याप्त शौचालयों की सुविधा होकर प्रथम तल पर पुरुष बैरक, महिला बैरक, सी.सी.टी.एन.एस. कक्ष, सर्वर कक्ष, वायरलेस कक्ष तथा पर्याप्त शौचालयों का प्रावधान किया गया है। साथ ही जल प्रदाय व्यवस्था, जल-मल निकासी व्यवस्था, पार्किंग शेड, रोल काल एवं भवन की सुदृड़ता हेतु प्लिंथ प्रोटेक्शन का प्रावधान किया गया है एवं सुविधाजनक एप्रोच रोड़ का निर्माण किया गया है।
साथ ही अमझेरा थाना भवन के साथ-साथ सादलपुर, सागौर एवं नौगांव थाने का कार्य भी पूर्ण किए गए है तथा चार थाना भवन क्रमशः बाग, टांडा, मनावर एवं धरमपुरी का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनके कार्य अप्रैल माह तक पूर्ण कर लिए जावेंगे। इसी प्रकार तीन पुलिस चौकियां क्रमशः रिंगनोद, माण्डवगढ़ एवं संजय जलाशय भी पूर्ण की गई है एवं हाईवे पुलिस चौकी खलघाट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही पिछले चार वर्षों में धार शहर में जिला पुलिस बल एवं 34वीं वाहिनी एस.ए.एफ. बटालियन के अधिकारीयों/कर्मचारीयों हेतु कुल 368 आवासगृहो निर्माण किया गया है। जिसमें 240 आवासगृह पूर्ण हो चुके है एवं 128 आवासगृहों का निर्माण कार्य जिला पुलिस लाईन धार में प्रगति पर है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know