डां० ए०के०श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ अयोध्या
प्रेस नोट दिनांक 01.02.2021
*थाना कैण्ट अयोध्या पुलिस ने चोरी के सामान 02 अदद मॉनीटर, एक अदद लैपटांप, 01अदद सीपीयू , 03 अदद फोटो मशीन / प्रिन्टर व 1 लेमिनेशन मशीन के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार।*

दिनांक 01.02.2021 को थाना क्षेत्र कैण्ट जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत स्थित पूर्व  मा0 वि0 NKS भठ्ठा बनवीरपुर के पास से सम्बन्धित मु0अ0सं0 581/2020 धारा 457/380/41/411 भादवि मे  अभियुक्त हर्षित वर्मा पुत्र आलोक वर्मा निवासी स्टेट बैक कालोनी बछड़ा सुल्तानपुर थाना को0नगर जनपद अयोध्या को चोरी गये माल 02 अदद मॉनीटर एक अदद लैपटांप 01 सीपीयू फोटो मशीन / प्रिन्टर 03 अदद व 1 लेमिनेशन मशीन के गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
  01-हर्षित वर्मा पुत्र आलोक वर्मा निवासी स्टेट बैक कालोनी बछड़ा सुल्तानपुर थाना को0नगर जनपद अयोध्या
*बरामदगी–*  
02-अदद मॉनीटर, एक अदद लैपटांप, 01 सीपीयू, फोटो मशीन / प्रिन्टर 03 अदद व 1 लेमिनेशन मशीन ।
*संक्षिप्त विवरण –*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या श्री दीपक कुमार के निर्देशन व पर्वेक्षण में तथा पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह, ASP/क्षेत्राधिकारी नगर श्री पलाश वंसल, प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन में थाना कैण्ट पुलिस ने सम्बन्धित मु0अ0सं0 581/2020 धारा 457/380/41/411 भादवि मे  अभियुक्त हर्षित वर्मा पुत्र आलोक वर्मा निवासी स्टेट बैक कालोनी बछड़ा सुल्तानपुर थाना को0नगर जनपद अयोध्या को चोरी गये माल 02 अदद मॉनीटर एक अदद लैपटांप 01 सीपीयू फोटो मशीन / प्रिन्टर 03 अदद व 1 लेमिनेशन मशीन के गिरफ्तार किया गया । 
*पंजीकृत अभियोग-* 
•मु.अ.स. 581/2020 धारा457/380/41/411 भादवि 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*   
1.उ0नि0 श्री विवेक कुमार राय
2.उ0नि0 अशोक चौरसिया
3.उ0नि0 दौमित्र सेन रावत
4.का0 विशाल सरोज

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने