*इकौना में आज मनेगा चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव*


श्रावस्ती। इकौना ब्लॉक मुख्यालय में आज गुरुवार को चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसे भव्यता व दिव्यता प्रदान करने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।


बैठक के दौरान जिलाधिकारी टीके शिबु ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय इकौना पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। चौरी चौरा शताब्दी समारोह में वर्ष भर स्वतंत्रता संग्राम तथा देशभक्ति पर आधारित महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम विकास खंड मुख्यालय इकौना में होगा। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रात: 8:30 से प्रात: 10 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इसके बाद वंदे मातरम् का गायन होगा। 10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चौरी चौरा शताब्दी समारोह को शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया जाएगा।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने