चित्रकूट ब्यूरो मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने रविवार को 300 किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए । इस दौरान उन्होंने लोगों को भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । मऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरगढ़ में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने मऊ क्षेत्र के सेमरा , बरगढ़ , बोझ , मोहिनी , लौरी , ताड़ी , कोटरा खांबा आदि गांव के लगभग 300 किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए । उन्होंने बताया कि इस योजना में अब तक अनाच्छादित 81 गांव चयन किए गए थे । जिसमें 4 गांव कर्वी ब्लॉक 14 गांव पहाड़ी ब्लाक के हैं , जबकि शेष गांव मऊ और मानिकपुर क्षेत्र के हैं । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य कम पानी में अधिक उत्पादन लेना है । इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए भाजपा सरकार द्वारा किसानों के पैसे और श्रम की बचत तथा एक ही स्थान से पूरे खेत की सिंचाई करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है । कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने वालों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभान्वित किया जाता है । जिसके तहत चयनित पंजीकृत फर्मों से पाइप और स्प्रिंकलर खरीदने वाले किसानों के खातों में सीधे अनुदान भेजा जाता है । उन्होंने बताया कि लघु सीमांत किसान को स्थापना लागत में 90 फीसदी और सामान्य किसानों को स्थापना लागत में आती फीसदी अनुदान दिया जाता है । इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश पाठक मऊ खंड विकास अधिकारी हिमाशु पांडेय , भाजपा नेता श्याम नारायण शुक्ला , मऊ ब्लाक प्रमुख शिवाकांत बलुआ , भाजपा के जिला मंत्री मनोज तिवारी व युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कृष्ण बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे । इसके पूर्व मानिकपुर विधायक ने ब्लाक प्रमुख शिवाकांत बलुवा के साथ ब्लाक मऊ के अंतर्गत ग्राम मण्डौर में क्षेत्र पंचायत के माध्यम से 3 बड़े नाले के कार्यों का शिलान्यास एवं ब्लाक परिसर में निर्मित 2 कक्षों का लोकार्पण ब्लाक भी किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने