मथुरा || हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित के निर्देश अनुसार 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के सम्मान मैं एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन आज 14 फरवरी 2021 को किया गया | पुलवामा में हमारे 40 जवानों के शहादत भाई उसी क्रम में यात्रा में आकर्षण का केंद्र 40 मीटर लंबा तिरंगा रहा यह यात्रा छावनी कैंट से प्रारंभ होकर मसानी तुलसी वन यमुना मिशन में 40 शहीद जवानों की याद में 40 वृक्षों के वृक्षारोपण के साथ संपन्न हुई प्रदेश अध्यक्ष दीपक पंडित जी ने 40 वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके सम्मान में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर जय श्री राम जय हिंद जय भारत के नारों के साथ यात्रा का शुभारंभ कराया प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी जिला प्रभारी तरून पंडित जिला अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा है कि इस देश के सभी युवाओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में आगे आकर और देश के लिए लोग शहीद हुए हैं उनके सम्मान के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु लोधी मंत्री कृष्ण वीर जिला अध्यक्ष विकास भर भर ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के दिन कुछ दिशाहीन युवा वैलेंटाइन डे जैसे पश्चिमी सभ्यता से जुड़े हुए पर्व को मनाते हैं जो हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ हैं हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं| और अनु युवाओं को यह समझाने का प्रयास भी करते हैं कि आज के दिन हमारे देश के वीर शहीद जवानों कोई याद करके उनके सम्मान में कुछ करने का है ना कि अंग्रेजी सभ्यता को बढ़ावा देकर देश का माहौल खराब करने का जिला संयोजक अंकित सक्सेना और जिला महामंत्री चेतन मलिक ने संयुक्त रूप से कहा जिस देश में तुमने जन्म लिया| उस देश के तुम भक्त नहीं तुमने पिया नहीं मां का दूध और मां-बाप का तुम मैं रक्त नहीं हिंदू युवा वाहिनी भारत ने संकल्प लिया है |संगठन हर वर्ष वीर जवानों सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर वीर जवानों को सम्मानित करने का कार्य करेगा इस दौरान संगठन का मार्गदर्शन देने हिंदू युवा वाहनी भारत प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर रविंद्र गोस्वामी बल्ले पंडित जी इंद्रजीत यादव उपस्थित रहे|
हिंदू युवा वाहिनी भारत ने पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की याद में तिरंगा यात्रा और वृक्षारोपण का आयोजन किया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know